आईएसएसएफ निशानेबाजी के विश्व कप के फाइनल में भारत के अमनजीत सिंह ने नई दिल्ली में स्कीट फाइनल शॉटगन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अमनजीत ने तीसरे पायदान को हासिल करने के लिए 50 में से 43 निशाने लगाए। इस बीच उनके साथी निशानेबाज मैराज अहमद खान इस स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे। अन्य मुख्य मुकाबलों में विवान कपूर पुरूषों के ट्रैप फाइनल में खेलेंगे।
इससे पहले गनेमत सेखों आज सुबह नई दिल्ली में महिलाअें की स्कीट की फाइनल स्पर्धा में छठे स्थान पर रही। वे दूसरे स्थान पर बनी हुई थी, लेकिन लगातार दो शॉट चूक जाने के कारण पदक की स्पर्धा से बाहर हो गई। क्वालीफिकेशन राउंड में सेखों ने कल 125 में 122 निशाने लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
इससे पहले अखिल श्योराण ने कल पुरूषों के तीसरे पायदान के लिए 50 मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ चल रही विश्व कप प्रतिस्पर्धा में भारत का यह दूसरा पदक है।