वर्ल्ड आईएसएसएफ निशानेबाजी के विश्व कप फाइनल में गनेमत सेखों आज सुबह नई दिल्ली में महिलाओं की स्कीट की फाइनल स्पर्धा में छठे स्थान पर रही। वे दूसरे स्थान पर बनी हुई थी, लेकिन लगातार दो शॉट चूक जाने के कारण पदक की स्पर्धा से बाहर हो गई। क्वालीफिकेशन राउंड में सेखों ने कल 125 में 122 निशाने लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
अन्य मुख्य स्पर्धाओं में अमनजीत सिंह और मैराज खान पुरूषों की स्कीट फाइनल स्पर्धा में निशाने लगाएंगे। विवान कपूर पुरूषों के ट्रैप फाइनल में दोपहर 2 बजे निशाना साधेंगे।
इससे पहले अखिल श्योराण ने कल पुरूषों के तीसरे पायदान के लिए 50 मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ चल रही विश्व कप प्रतिस्पर्धा में भारत का यह दूसरा पदक है।