गुवाहाटी में इंडियन सुपर लीग आईएसएल में आज शाम साढे सात बजे इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी का मुकाबला हैदराबाद एफसी से होगा। नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी छह गेम जीतकर और सात ड्रॉ बाजी के साथ अभी छठे स्थान पर हैं।
कल नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में जमशेदपुर एफ एसी ने पंजाब एफसी को दो – एक हरा दिया। अब जमशेदपुर एफसी तीसरे स्थान पर है। पंजाब एफसी इस सीजन में सात में से एक भी गेम नहीं जीत सका है।