इंडियन सुपर लीग-आईएसएल फुटबॉल में कल बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर एफसी को हरा दिया। बेंगलुरु की टीम 20 मैचों में 31 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है।
हाफटाइम से ठीक पहले 43वें मिनट में एडगर मेंडेज़ ने गोल कर बेंगलुरू को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में नोगुएरा ने 57वें और 82वें मिनट में गोल कर जीत पक्की कर दी।
जमशेदपुर के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स 12वें मिनट में सुनील छेत्री की पेनल्टी रोककर, रिकॉर्ड सबसे अधिक पेनल्टी बचाने वाले आईएसएल गोलकीपर बन गए।