पंजाब पुलिस ने कल शाम लुधियाना में एक मुठभेड़ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई समर्थित एक पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
हमारे संवाददाता ने बताया कि इस मॉड्यूल के दो आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं। लुधियाना के पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को उनके विदेशी आकाओं ने राज्य में सरकारी इमारतों और अन्य जगहों पर हथगोलों से हमला कर तनाव उत्पन्न करने और शांति भंग करने का काम सौंपा था। आरोपियों के कब्जे से चीन में बने दो हथगोले, 5 अत्याधुनिक पिस्तौल और 50 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा है।