आई.एस.आई.एस से जुड़े एक मॉड्यूल से संबंधित साकिब नाचन मामले की चल रही जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय- ईडी ने कई जिलों और राज्यों में 40 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। साकिब नाचन को पहले आंतकी गतिविधियों को बढावा देने में उसकी कथित सक्रिय संलिप्तता के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने गिरफ्तार किया था। निदेशालय ने पडघा-बोरीवली क्षेत्र के निकट मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, हजारीबाग, प्रयागराज, दमन और रत्नागिरी में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियानों के दौरान नौ करोड 70 लाख रूपये से अधिक की चल संपत्ति, स्वर्ण आभूषण और गोल्ड बुलियन जब्त और बरामद किए गए हैं। इसके अलावा आरोपी और संदिग्धों से जुडे 25 बैंक खातों पर लेनदेन की रोक लगा दी गई है। कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले दस्तावेज़, साहित्य और डिजिटल उपकरण जैसी कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इस मामले से जुडे लोग अत्यधिक कट्टरपंथी गुट आईएसआईएस के मॉडयूल का हिस्सा थे। ये लोग आंतकी मॉडयूल के अभियानों को जारी रखने के लिए लोगों की भर्ती, प्रशिक्षण, हथियारों तथा विस्फोटकों की खरीदारी और धन उगाही में कथित रूप से संलिप्त थे। मामलें में आगे की जांच जारी है।
Site Admin | दिसम्बर 13, 2025 9:36 अपराह्न
आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े साकिब नाचन मामले में ईडी ने 40 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया