मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 9:22 पूर्वाह्न

printer

आईएमए देहरादून में पुनर्मिलन कार्यक्रम में जुटे सैन्य अधिकारी

भारतीय सैन्य अकादमी- आईएमए, देहरादून ने सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों के एक उल्लेखनीय समूह का पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर 1975 में पासआउट 55वें नियमित और 39वें तकनीकी स्नातक कोर्स के 153 पूर्व अधिकारी शामिल हुए। उनके साथ कोर्स की 7 वीर नारियां भी उपस्थित रहीं। ये अधिकारी उस संस्था में लौटे, जहां से उन्होंने सैन्य जीवन की शुरुआत की थी। देश और कुछ विदेशी स्थानों से आए इन पूर्व अधिकारियों ने आईएमए में बिताए अपने प्रशिक्षण के दिनों को भावुकता से याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे उत्कृष्ट प्रशिक्षकों और मार्गदर्शकों ने उन्हें कुशल सैन्य अधिकारी के रूप में तैयार किया। इन अधिकारियों ने अपने करियर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं, जिनमें कई उच्च पदों तक पहुंचे और वीरता एवं विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी हुए।
पुनर्मिलन के दौरान अधिकारियों ने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी।