मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 1, 2025 12:15 अपराह्न

printer

आईएमएफ ने श्रीलंका को लगभग 33 करोड 40 लाख अमरीकी डॉलर ऋण मुहैया कराने को मंजूरी दी

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष -आई.एम.एफ ने श्रीलंका को 48 महीने के बेलआउट पैकेज की तीसरी बार समीक्षा की और इसके साथ ही श्रीलंका को लगभग 33 करोड 40 लाख अमरीकी डॉलर ऋण तत्काल मुहैया कराने को मंजूरी दे दी।

मार्च 2023 में बेलआउट पैकेज की मंजूरी के बाद से आई एम एफ श्रीलंका को लगभग एक सौ चौंतीस करोड अमरीकी डॉलर वित्‍तीय सहायता दे चुका है।

तीसरी समीक्षा को मंजूरी देते हुए, आई.एम.एफ ने श्रीलंका की अर्थव्‍यवस्‍था के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। आई एम एफ ने कहा कि 2023 की तीसरी तिमाही के बाद अर्थव्यवस्था में औसतन 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आई एम एफ ने निरंतर व्यापक आर्थिक स्थिरता, ऋण स्थिरता और समावेशी दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करने के लिए सुधार की गति को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया है।