अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रबंध निदेशक और स्पेन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री रोड्रिगो राटो को स्पेन की एक अदालत ने चार वर्ष नौ महीने कैद की सज़ा सुनाई है। 75 वर्षीय राटो को कर-चोरी, अवैध धन के कारोबार और भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। जांच में पाया गया कि राटो ने बहामास, स्विटज़रलैंड, मोनाको, लक्जमबर्ग और ब्रिटन की अपनी संपत्तियों और डेढ करोड़ यूरो से अधिक रूपए का ब्योरा नहीं दिया था।
अदालत ने यह भी माना कि राटो ने 2012 की कर-माफी योजना का फायदा तो उठाया लेकिन अपनी कंपनियों की जानकारी नहीं दी। राटो को 2017 में भी कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के मामले में साढे चार वर्ष कैद की सज़ा सुनाई गई थी। वे अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2020 तक ज़ेल में रहे थे। राटो 1996 से 2004 तक स्पेन के उप-प्रधानमंत्री थे।