नवम्बर 13, 2025 10:30 अपराह्न

printer

आईएमएचएफ-2025: भारत की सैन्य परंपरा, रणनीति और विरासत पर होगा मंथन

 

भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव-आईएमएचएफ का तीसरा संस्करण कल नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

 

इस महोत्‍सव का उद्देश्य भारत के सैन्य इतिहास और विरासत के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा और भू-राजनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य तीनों सेनाओं, प्रशासकों और राजनयिकों, शिक्षाविदों और थिंक-टैंकों, निजी और सार्वजनिक उद्योग और आम जनता के बीच बहु-हितधारक संवाद और सहभागिता के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में भारत के सैन्य इतिहास और विरासत पर या उससे संबंधित पुस्तकों के जाने-माने लेखकों द्वारा पैनल चर्चाएँ भी शामिल होंगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला