इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स – आई एफ जे ने पाकिस्तान में मीडिया की आज़ादी पर बढ़ते ख़तरे पर चिंता जताई है। पेरिस में पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के साथ एक बैठक में आई एफ जे के अध्यक्ष डोमिनिक प्राडाली और महासचिव एंथनी बेलांगर ने पत्रकारों की लक्षित हत्याओं, उत्पीड़न, जबरन छंटनी और अघोषित सेंसरशिप की निंदा की। इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम की भी आलोचना की जिसके अंतर्गत पाकिस्तान में पत्रकारों के विरूद्ध मामले दर्ज किए जाते हैं।
आई एफ जे के नेताओं ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शीर्ष न्यायाधीश से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया और चेतावनी दी कि लगातार निष्क्रियता के कारण संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप का अनुरोध किया जा सकता है।
फ़्रीडम नेटवर्क की वार्षिक दंडमुक्ति रिपोर्ट 2025 में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत को देश में पत्रकारों के लिए सबसे ख़तरनाक स्थान बताया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में 2025 में उल्लंघनों में लगभग साठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Site Admin | नवम्बर 2, 2025 9:37 अपराह्न
आईएफजे ने पाकिस्तान में मीडिया की आज़ादी पर बढ़ते खतरे पर जताई चिंता