125वें आईएफए शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम मोहन बागान सुपर जायंट्स और ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के बीच कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले, ईस्ट बंगाल ने डूरंड कप और कोलकाता प्रीमियर लीग डर्बी में मोहन बागान को हराया था। दोनों बार ईस्ट बंगाल ने फाइनल में जीत हासिल की। ईस्ट बंगाल ने अब तक 29 बार और मोहन बागान ने 20 बार आईएफए शील्ड की ट्रॉफी जीती है।