मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 6, 2024 5:14 अपराह्न

printer

आईएफएस अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश वन विभाग के पीसीसीएफ समीर रस्तोगी ने जाइका वानिकी परियोजना में मुख्य परियोजना निदेशक का कार्यभार संभाला

आईएफएस अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश वन विभाग के पीसीसीएफ समीर रस्तोगी ने जाइका वानिकी परियोजना में मुख्य परियोजना निदेशक का कार्यभार संभाला। शनिवार को वह जाइका मुख्य कार्यालय शिमला पहुंचे और परियोजना में सेवारत अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद किया। इससे पूर्व जाइका के परियोजना निदेशक श्रेष्ठानंद शर्मा और अतिरिक्त परियोजना निदेशक डीके विज ने सीपीडी समीर रस्तोगी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि प्रदेश सरकार ने गत शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर 1988 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य अरण्यपाल समीर रस्तोगी को जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक का जिम्मा सौंपा। गौरतलब है कि समीर रस्तोगी 1988 से 2019 तक हिमाचल प्रदेश वन विभाग में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान वह डीएफओ, सीसीएफ और अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल, हिड हिमालयन परियोजना में क्षेत्रीय परियोजना निदेशक बिलासपुर व वन विकास निगम में उत्कृष्ठ पद पर सेवारत थे। उन्होंने फरवरी 2019 से फरवरी 2024 तक केंद्र सरकार की सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टीलाइजर लि. मुम्बई में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर सेवाएं दीं।