कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि आईएनडीआई गठबंधन का पहला लक्ष्य संविधान को बचाना है। आज नई दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल संविधान को कमजोर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं किया और कुछ उद्योगपतियों को 16 लाख करोड़ रुपये दे दिये। उन्होंने बेरोजगारी और चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला।
Site Admin | मई 18, 2024 8:35 अपराह्न
आईएनडीआई गठबंधन का पहला लक्ष्य संविधान को बचाना है : राहुल गांधी
