आईएनएस सतलुज ने मॉरीशस जल सर्वेक्षण सेवा के साथ लगभग 35 हजार वर्ग समुद्री मील के विस्तृत क्षेत्र में संयुक्त जल सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह सर्वेक्षण भारत और मॉरीशस के बीच मौजूदा समझौता ज्ञापन के अंतर्गत राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय से किया गया है। आईएनएस सतलुज ने मॉरीशस राष्ट्रीय तटरक्षक बल के साथ क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए संयुक्त ई ई जेड निगरानी और समुद्री डकैती-रोधी गश्त भी की।