आईएनएस- कदमत्त को पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बृहस्पतिवार को मोबाइल फ्लीट रिव्यू का संचालन और नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया गया। यह स्वदेश में निर्मित पनडुब्बी एंटी-पनडुब्बी वारफेयर कार्वेट है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इसने एक बहुराष्ट्रीय वातावरण में काम करने के लिए भारतीय नौसेना की क्षमता को रेखांकित किया। एक उच्च प्रशिक्षित और पेशेवर बल के रूप में इसकी पुष्टि की।
Site Admin | सितम्बर 6, 2025 8:57 अपराह्न
आईएनएस-कदमत्त को पापुआ न्यू गिनी में किया गया सम्मानित
