हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की तरफ से सोलह से बीस अक्टूबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे में आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 और एक्सपो बाजार का कल प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह मेला उत्तर प्रदेश के ओडीओपी निर्माताओं के लिए अपने उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ देश भर के कारीगरों और निर्यातकों के लिए वैश्विक खरीदारों से जुड़ने का एक शानदार अवसर है।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 12:06 अपराह्न
आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 और एक्सपो बाजार का प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने किया उद्घाटन
