भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने 664 का वैश्विक रैंक हासिल कर क्यू-एस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में अपनी स्थिति में सुधार किया है। पिछले वर्ष 681 से 690 बैंड में अपनी स्थिति के बाद यह महत्वपूर्ण सुधार है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि आईआईटी हैदराबाद ने प्रति संकाय संदर्भ में वैश्विक संस्थानों के शीर्ष 10 प्रतिशत में स्थान हासिल किया है। आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रोफेसर बी एस मूर्ति ने कहा कि यह सुधार विशेष रूप से संस्थान के प्रभावी अनुसंधान का परिणाम है, जिसे दुनिया भर में मान्यता मिली है।
Site Admin | जून 21, 2025 7:49 पूर्वाह्न
आईआईटी हैदराबाद ने 664 का वैश्विक रैंक हासिल कर क्यू-एस विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में अपनी स्थिति में सुधार किया
