नवम्बर 28, 2025 11:46 पूर्वाह्न

printer

आईआईटी हैदराबाद दिसंबर में आयोजित करेगा धातु वैज्ञानिक और पदार्थ वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा सम्मेलन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद अगले महीने के 4 से 6 तारीख तक अपने परिसर में धातु वैज्ञानिक और पदार्थ वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा सम्मेलन आयोजित करेगा। आईआईटी हैदराबाद के निदेशक और भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) के अध्यक्ष प्रो. बी.एस. मूर्ति ने कहा कि यह सम्मेलन प्रमुख विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से उद्योग-अकादमिक संबंधों को गहरा करेगा।

 

हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में आईआईएम की 79वीं वार्षिक तकनीकी बैठक और ऊर्जा परिवर्तन के लिए पदार्थों और महत्वपूर्ण खनिजों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का संयोजन है। उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार छह सौ प्रतिभागी भाग लेंगे। बड़ी संख्या में छात्र प्रतिभागी अपना शोध प्रस्तुत करेंगे।

 

आईआईएम के उपाध्यक्ष और मिश्र धातु निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एस.वी.एस. नारायण मूर्ति ने कहा कि यह कार्यक्रम आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाने के लिए हितधारकों के बीच सार्थक चर्चा का मंच तैयार करेंगे।