आईआईटी रुड़की ने एक नई तकनीक का उद्योग जगत में सफल हस्तांतरण करते हुए एनर्जी एन व स्मार्ट केमिकल्स एंड मैटेरियल्स के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। यह तकनीक नाइट्रोजन-समृद्ध नैनोपोरस पॉलीट्रायज़ीन के उत्पादन के लिए अल्ट्राफास्ट माइक्रोवेव-सहायता प्राप्त संश्लेषण विधि पर आधारित है। इस तकनीक को आईआईटी रुड़की के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर परितोष मोहंती और डॉ. मोनिका चौधरी ने विकसित किया है। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने बताया यह तकनीक प्रयोगशाला से बाज़ार’ की दिशा में एक ठोस कदम है जो आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से विकसित भारत के निर्माण में मदद करेगा।
Site Admin | अगस्त 7, 2025 11:25 पूर्वाह्न
आईआईटी रुड़की ने एनर्जी एन व स्मार्ट केमिकल्स एंड मैटेरियल्स के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया
