आईआईटी-रुड़की के शोधकर्ताओं को गुजरात से 47 मिलियन वर्ष पुराने प्राचीन विशाल सांप के जीवाश्म मिले
हरिद्वार के रूड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आई.आई.टी के शोधकर्ताओं को गुजरात से 47 मिलियन वर्ष पुराने प्राचीन विशाल सांप के जीवाश्म मिले हैं। आईआईटी रूड़की के पृथ्वी विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर सुनील बाजपेयी ने कहा कि उनकी टीम को 2005 में गुजरात के कच्छ में कोयले की खुदाई के दौरान निकले जीवाश्म मिले थे और 2023 में इस पर शोध शुरू किया। प्रोफेसर बाजपेयी का कहना है कि शोध में पता चला कि यह दुर्लभ प्रजाति के सांप का जीवाश्म है, जो करीब 47 मिलियन साल पुराना है।
आकाशवाणी से बातचीत में उनहोंने बताया कि सांप की खासियत यह है कि यह दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक है। उन्होंने कहा कि जब यह सांप जिंदा रहा होगा तो इसकी लंबाई करीब 15 मीटर और वजन करीब एक हजार किलोग्राम रहा होगा। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि भारत में सांपों का इतिहास बहुत पुराना है। वैज्ञानिकों ने इसे वासुकी नाम दिया है।