भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी मुंबई में वर्ष 2024 के लिए प्लेसमेंट का काम पूरा हो गया, जिसमें औसत वार्षिक पैकेज ₹23.5 लाख रुपये का रहा। पिछले वर्ष के 21 लाख 80 हजार रुपये से इस बार इसमें 7.7% की वृद्धि हुई है। सबसे कम चार लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया गया।
पंजीकृत छात्रों की संख्या 11% बढ़कर 2 हजार 414 हुई। विज्ञप्ति के अनुसार चार में से तीन छात्रों ने लगभग 75 प्रतिशत की प्लेसमेंट दर के साथ मनचाही प्रोफ़ाइल हासिल की। वहीं एक सौ 18 पी.एच.डी. छात्रों में 32 छात्रों को भी नौकरी मिली। एक हजार चार सौ 75 छात्रों की प्लेसमेंट कराकर आईआईटी मुंबई इस वर्ष दूसरे स्थान पर है। हालांकि वर्ष 2022-23 में यहां सबसे अधिक प्लेसमेंट हुई थी जिसमें छात्रों की कुल संख्या एक हजार पांच सौ सोलह थी।
इस वर्ष प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या 12 प्रतिशत बढ़कर पिछले साल के 324 से 364 की गई थी।