बम्बई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी ने इस वर्ष क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में प्रथम भारतीय संस्थान का दर्जा प्राप्त किया है। पहली बार आईआईटी बम्बई को शीर्ष 125 में स्थान दिया गया है। संस्थान ने 118वां स्थान हासिल किया है। संस्थान ने पिछले साल 149वीं रैंक हासिल की थी।
विभिन्न मानदंडों के बीच, आईआईटी बम्बई ने नियोक्ता प्रतिष्ठा में सर्वोच्च अंक हासिल किया और वैश्विक स्तर पर 63वीं रैंकिंग हासिल की। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शिरीष केदारे ने इसे और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय संकाय, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को दिया।
 
									