भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान– आईआईटी दिल्ली 15 जून को उन सभी उम्मीदवार जिन्होंने जेईई एडवांस 2024 परीक्षा पास कर ली है, उनके लिए अपने दिल्ली और यूएई के अबूधाबी परिसर में एक खुले सत्र का आयोजन करेगा। संस्थान ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए उम्मीदवार अबूधाबी और दिल्ली परिसर में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जान पाएंगे। दोनों परिसरों के संकाय सदस्य छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह कार्यक्रम हाईब्रिड मोड में आयोजित होगा और सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। संस्थान के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।
Site Admin | जून 12, 2024 5:05 अपराह्न
आईआईटी दिल्ली 15 जून को जेईई एडवांस 2024 के सफल उम्मीदवारों के लिए दिल्ली और अबूधाबी परिसर में एक खुले सत्र का आयोजन करेगा
