आईआईटी दिल्ली ने दिव्यांग छात्रों के लिए संस्थान में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई है। इसके तहत कक्षाओं में रैम्प और लिफ्ट में ब्रेल साइनेज लगाया गया है। संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य प्रशासनिक भवन में दिव्यांग छात्रों के लिए एक पोर्टेबल शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आईआईटी परिसर के पास दिव्यांग छात्रों के परिवहन के लिए एक सुलभ ई-कार्ट की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए ऊंची टेबल और व्हीलचेयर लगाया गया है, ताकि उन्हें प्रयोगशाला में किसी तरह की परेशानी न हो।
Site Admin | अप्रैल 24, 2024 8:11 अपराह्न
आईआईटी दिल्ली ने संस्थान में दिव्यांग छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई
