आईआईटी दिल्ली ने आज से हाई स्कूल की छात्राओं के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित—स्टेम मेंटरशिप कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्राओं को जिन्दगी में आगे बढ़ने और बेहतर भविष्य बनाने के लिए आई आई टी के पूर्व छात्र उन्हें सलाह देते हैं। इस मेंटरशिप कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल, निजी स्कूल और केंद्रीय विद्यालयों के कुल दो सौ छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिनमें से सौ छात्राओं को चुना गया है। नौ दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में विशेषज्ञों के व्याख्यान और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Site Admin | मई 16, 2024 5:59 अपराह्न
आईआईटी दिल्ली ने विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित–स्टेम मेंटरशिप कार्यक्रम की शुरूआत की
