मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 1:22 अपराह्न

printer

आईआईटी चेन्नई में जल्द ही बन जाएगी दुनिया की सबसे लंबी हाइपर-लूप टेस्ट सुविधा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि आईआईटी चेन्नई में 410 मीटर लंबी हाइपर-लूप टेस्ट ट्यूब एशिया की सबसे लंबी हाइपर-लूप टेस्ट सुविधा है और जल्द ही यह दुनिया की सबसे लंबी हाइपर-लूप टेस्ट सुविधा बन जाएगी।

 

मंत्री ने कल आईआईटी मद्रास डिस्कवरी कैंपस में हाइपर-लूप परीक्षण सुविधा का लाइव प्रदर्शन देखा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

 

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत जल्द ही हाइपर-लूप परिवहन के लिए तैयार हो जाएगा, क्योंकि वर्तमान में विकासाधीन तकनीक ने अब तक किए गए परीक्षणों में आशाजनक परिणाम दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स घटकों को चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में विकसित किया जाएगा।

 

श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हमेशा नवाचार के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे ने इस हाइपरलूप परियोजना के लिए वित्तीय निधि और तकनीकी सहायता प्रदान की है।