आईआईटी आईएसएम धनबाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन-एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस सहयोग के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में संस्थान सेना को तकनीकी सहयोग देगा, वहीं छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने इसे तकनीक और देश की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर बताया।
Site Admin | मई 20, 2025 8:00 अपराह्न
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने भारतीय सेना के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया
