नवम्बर 19, 2025 9:00 अपराह्न

printer

आईआईटीएफ में आयुष मंडप ने आकर्षित किया लोगों का ध्यान

आयुष मंत्रालय ने नई दिल्ली में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में अपना मंडप स्थापित किया है, जहाँ देश की पारंपरिक स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रदर्शित किया जाएगा। आयुष के साथ-स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत थीम के अंतर्गत, आयुष संस्थान अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

आयुष मंडप में इंटरैक्टिव गतिविधियाँ, खाद्य-आधारित प्रदर्शनियाँ, निःशुल्क परामर्श और डिजिटल स्वास्थ्य मूल्यांकन भी उपलब्ध हैं। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने रागी नाचोस और मुडगा सूप प्रीमिक्स जैसी वस्तुओं के माध्यम से आयुर्वेद-आधारित पोषण का प्रदर्शन किया है।

 

आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, एक गाइड डॉ. थेनमोझी ने कहा कि केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद गुड़हल की चाय और पंचमुट्टी कांजी जैसे खाद्य उत्पादों के माध्यम से निवारक पोषण का प्रदर्शन कर रही है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं।

 

    हमारे संवाददाता ने बताया कि मंडप की बहु-प्रणाली प्रदर्शनी, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और आकर्षक गतिविधियाँ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और आयुष परंपराओं में निहित समग्र और निवारक स्वास्थ्य प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं। आगंतुकों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन, स्वास्थ्य-आधारित खेल और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं। भारत मंडपम में 14 नवंबर से शुरू हुआ यह व्यापार मेला इस महीने की 27 तारीख तक चलेगा।