सितम्बर 25, 2024 8:02 अपराह्न | iimc

printer

आईआईएमसी नई दिल्ली ने एक स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया  

 

 

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनसंचार संस्थान-आईआईएमसी नई दिल्ली ने एक स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में परिसर के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाया गया और प्रेरित किया गया।