लेह में आइस हॉकी लीग के दूसरे चरण में कल शाम चांगला लामोस ने शैम ईगल्स को 6-3 से हराकर महिला फाइनल में जगह बनाई। आज फाइनल में चांगला का सामना मौजूदा चैंपियन मरीयुल स्पामो से होगा। चांगला लामोस के कप्तान त्सेवांग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट-ट्रिक बनाई।
पुरुषों के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन कांग सिंग्स ने पुरीग वॉरियर्स को 2-0 से हराया। एक अन्य मैच में चांगथांग शांस ने हुमास वॉरियर्स पर 3-0 से शानदार जीत हासिल की।
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग का आयोजन लद्दाख प्रशासन और लद्दाख आइस हॉकी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।