मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 9:21 पूर्वाह्न

printer

आइस हॉकी लीग: चांगला लामोस महिलाओं के फाइनल में पहुंची, पुरुषों के सेमीफाइनल में कांग सिंग्स ने पुरीग वॉरियर्स को हराया 

 
 
लेह में आइस हॉकी लीग के दूसरे चरण में कल शाम चांगला लामोस ने शैम ईगल्स को 6-3 से हराकर महिला फाइनल में जगह बनाई। आज फाइनल में चांगला का सामना मौजूदा चैंपियन मरीयुल स्पामो से होगा। चांगला लामोस के कप्तान त्सेवांग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट-ट्रिक बनाई।
 
पुरुषों के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन कांग सिंग्स ने पुरीग वॉरियर्स को 2-0 से हराया। एक अन्य मैच में चांगथांग शांस ने हुमास वॉरियर्स पर 3-0 से शानदार जीत हासिल की।
 
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग का आयोजन लद्दाख प्रशासन और लद्दाख आइस हॉकी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।