आइसलैंड में भारतीय प्रवासियों ने कल रेक्जाविक में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित विकसित भारत दौड़ में भाग लिया। आइसलैंड में भारत के राजदूत आर. रवींद्र ने भारतीय समुदाय के सदस्यों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
श्री रवीन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस भाषण में वर्ष 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को उल्लेख करते हुए इस बात पर बल दिया था कि भारत की प्रगति आत्मनिर्भरता, नवाचार और नागरिक सशक्तिकरण पर आधारित है। उन्होंने दौड़ के समापन पर धावकों को भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किए।