नवम्बर 21, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश : सह-कार्यस्‍थल डेवलपर्स, वैश्विक क्षमता केन्‍द्रों और उच्‍च प्रौद्योगिकी विकास साझेदारों के नेताओं के साथ मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने की चर्चा

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सह-कार्यस्‍थल डेवलपर्स, वैश्विक क्षमता केन्‍द्रों और उच्‍च प्रौद्योगिकी विकास साझेदारों के नेताओं के साथ कल रात राज्‍य के सचिवालय में चर्चा की। इस बैठक में सह-कार्यस्‍थल, आस-पडौस के केन्‍द्रों और एकीकृत सूचना प्रौद्योगिकी पार्कों सहित लचीले कार्य मानकों के जरिए रोजगार के अवसरों को तलाशने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया।

 

मुख्‍यमंत्री ने सुविधा, लाभांश और नवाचार तथा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अनुकूल वातावरण देने संबंधी सरकार की वचनबद्धता का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि ये साझेदारी ज्ञान अर्थव्‍यवस्‍था के एक केन्‍द्र के रूप में आंध्र प्रदेश की स्थिति को सशक्‍त बनाएगी और विश्‍व स्‍तरीय नीतियों के जरिए राज्‍य के सूचना प्रौद्योगिकी परिदृश्‍य को बढ़ावा देगी।