नवम्बर 23, 2024 1:58 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम रोड और कोल्लम के बीच पूर्व तट रेलवे अयप्पा भक्तों की सुविधा के लिए करेगा विशेष रेलगड़ियों का संचालन

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम रोड और कोल्लम के बीच पूर्व तट रेलवे अयप्पा भक्तों की सुविधा के लिए विशेष रेलगड़ियों का संचालन करेगा। इसके अतिरिक्त, विशाखापत्तनम से कोल्लम के बीच भी विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।

 

श्रीकाकुलम रोड से कोल्लम तक विशेष रेलगाड़ी एक दिसंबर, 2024 से 26 जनवरी, 2025 तक हर रविवार को चलेगी। विशाखापत्तनम-कोल्लम विशेष रेलगाड़ी 4 दिसंबर 2024 से 26 फरवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी।

 

दोनों रेलगाड़ियां विजयवाड़ा, राजमुंदरी, रेनिगुंटा, काटपाडी, सेलम, इरोड, पलक्कड़, एर्नाकुलम टाउन और कायमकुलम सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।