आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के कोंडामोडालू वन क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और सशस्त्र माओवादियों के बीच मुठभेड़ में आज तीन शीर्ष माओवादी नेता मारे गए। मारे गए माओवादियों की पहचान स्पेशल जोनल माओवादी कमेटी की सदस्य और मृतक माओवादी नेता चलपति राव की पत्नी अरुणा, सेंट्रल माओवादी कमेटी के सदस्य गजरला रवि उर्फ उदय और एओबी स्पेशल जोनल माओवादी कमेटी की एसीएम अंजू के रूप में हुई है। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से तीन एके-47 राइफलें बरामद की हैं।
Site Admin | जून 18, 2025 2:09 अपराह्न
आंध्र प्रदेश: रक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़