अगस्त 31, 2024 12:57 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रहे बारिश के कारण सामान्य जीवन प्रभावित

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। कल रात से हो रही लगातार बारिश से राज्‍य के विभिन्‍न क्षेत्रों में जन-जीवन पर असर पड़ा है। शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है और निचले क्षेत्र पानी में डूब गए हैं। नहरों और जल-धाराओं में पानी का स्‍तर बढ़ गया है। राज्‍यभर में जिला प्रशासनों ने आज स्‍कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। जल भराव के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हुआ है। विजयवाड़ा में मोगलराजापुरम में भू-स्‍खलन में एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो गई और कई व्‍यक्ति घायल हो गए हैं। मुख्‍यमंत्री एम० चन्‍द्रबाबू नायडू ने स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्‍होंने अधिकारियों को पूरे समय सतर्क रहने और आवश्‍यक राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।