आंध्र प्रदेश में पुलिस महानिरीक्षक विनीत बृज लाल के नेतृत्व में विशेष जांच दल-एस.आई.टी ने आज पुलिस महानिदेशक हरीश गुप्ता को रिपोर्ट सौंपी। मतदान के दिन पलनाडु, अनंतपुरमु और तिरूपति जिलों में हिंसा के संबंध में दर्ज मामलों में प्रक्रियागत खामी की जांच के लिए एस.आई.टी. गठित की गई थी।
सत्तारूढ वाई.एस.आर. कांग्रेस पार्टी और मुख्य विपक्षी दल तेलगु देशम पार्टी ने हिंसक झडपों के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाए थे। निर्वाचन आयोग ने इस मामले में डी.जी.पी. से रिपोर्ट मांगी थी।