अप्रैल 26, 2024 11:32 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और राज्य की विधानसभा के चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न

आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और राज्य की विधानसभा के चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल समाप्‍त हो गई है। इस दौरान राज्‍य की कुल 25 लोकसभा सीटों के लिए एक हजार 61 नामांकन दाखिल किए गए और एक सौ 75 विधानसभा सीटों के लिए पांच हजार सात सौ 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

इन नामांकनों की जांच आज होगी और 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। आंध्र प्रदेश में लोकसभा और राज्य विधानसभा के लिए मतदान 13 मई को होगा और नतीजे 4 जून को आएंगे।