आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू ने जिलाधिकारियों और संयुक्त समाहर्ताओं को बारिश से कटी हुई फसलों को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि खेतों में खुले में रखे फसलों के ढ़ेर की सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए और नुकसान से बचाने के लिए उसे तेजी से नज़दीक के चावल मिलो में भेज दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जहां भी आवश्यकता हो वहां किसानों को अनाज को वर्षा से बचाने के लिए तिरपाल मुहैया कराए जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिलाधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने की अपील की है कि किसान वर्षा के मौसम में खेती से परहेज करें और कृषि विभाग की ओर से दिए गए परामर्श का कड़ाई से पालन करें।