नवम्बर 18, 2025 1:05 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश: मारेदुमिल्ली इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक शीर्ष नेता सहित 6 नक्‍सली मारे गए

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिल्ली वन क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस अभियान में 6 नक्‍सली मारे गए। मृतकों में नक्‍सलियों के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय समिति के सदस्य मादवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे और उसके कई करीबी लोग शामिल हैं। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने आज सुबह 6:00 बजे से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में नक्‍सली गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला