सितम्बर 5, 2024 7:08 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने के लिए एनडीआरएफ के 26 दलों की तैनाती की गई

आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने के लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 26 दलों की तैनाती की गई है। ये दल केंद्रीय और राज्‍य एजेंसियों के साथ समन्‍वय करके राहत और बचाव अभियान सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं।

 

अब तक राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने बाढ़ प्रभावित 319 लोगों को बचाया है और लगभग 12 हजार लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया है। प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राहत आपूर्ति और चिकित्‍सीय सहायता दी जा रही है।