एक केंद्रीय अंतर-मंत्रालयी दल आज आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों कृष्णा, एनटीआर, गुंटूर और अन्य क्षेत्रों का दौरा करेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय में आपदा प्रबंधन अवर सचिव संजीव कुमार जिंदल के नेतृत्व में यह दल बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण और पीड़ितों से बात करेगा।
केन्द्रीय दल में शामिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के सलाहकार कर्नल के.पी.सिंह, केंद्रीय जल आयोग, के निदेशक सिद्धार्थ मित्रा, आयोग के हैदराबाद के अधिकारी रमेश कुमार, राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण दक्षिणी क्षेत्र चेन्नई के निदेशक आर. गिरिधर और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 10वीं बटालियन के कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।