मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 10:23 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश: फार्मा कंपनी के रिएक्‍टर में हुए विस्‍फोट में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 17 हुई

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्‍ली जिले के अच्‍युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित फार्मा कंपनी के रिएक्‍टर में कल हुए विस्‍फोट में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 17 हो गई है। मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्‍चस्‍तरीय जांच कराने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि अगर यह घटना अनदेखी के कारण हुई होगी तो फैक्‍ट्री प्रबंधन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्री नायडू ने कल रात इस भयानक घटना के बाद जिलाधिकारियों, उद्योग विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों, जिला जनप्रतिनिधि और अन्‍य मंत्रियों के साथ चर्चा की। मुख्‍यमंत्री को घायलों के उपचार की स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्‍यमंत्री को संयंत्र के निर्माण में ढांचागत खामियों और संयंत्र प्रबंधन में मानवीय गलती सहित घटना के सम्‍भावित कारणों के बारे में प्रारम्भिक जानकारी दी। श्री नायडू ने मृतकों के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया और आश्‍वस्‍त किया कि सरकार प्रत्‍येक पीडित की सहायता की पूरी जिम्‍मेदारी लेगी। श्री नायडू आज अच्‍युतापुरम का दौरा करेंगे। वहां वे मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला