मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 8, 2024 8:40 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता नरेन्‍द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार

प्रधानमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता और नरेन्‍द्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में एनडीए के समर्थन में चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। श्री मोदी शाम चार बजे राजमपेट लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बाद में विजयवाड़ा में रोड-शो में भाग लेंगे। राजमपेट सीट पर एन. किरण कुमार रेड्डी भाजपा उम्मीदवार हैं तथा विजयवाड़ा पश्चिम सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुजाना चौधरी चुनाव लड़ रहें हैं। 

तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, जन सेना पार्टी प्रमुख और फिल्‍म अभिनेता के. पवन कल्‍याण तथा भाजपा के कई वरिष्‍ठ नेता भी जनसभाओं और रोड-शो में भाग लेंगे। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद श्री मोदी की आंध्र प्रदेश की यह तीसरी यात्रा है। भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी, एनडीए गठबंधन के घटक हैं। भारतीय जनता पार्टी आंध्र प्रदेश में 13 मई को एक चरण में होने वाले मतदान में विधानसभा की दस और लोकसभा की छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है।