आंध्र प्रदेश में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू ने पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में मुर्गी पालन को प्रभावित किया है। इससे हजारों मुर्गियों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने संक्रमण वाले क्षेत्रों में जैव सुरक्षा उपाय किए हैं। स्थिति पर नजर रखने के लिए सभी मंडलों में त्वरित कार्रवाई बल की टीमें बनाई गई हैं।