आंध्र प्रदेश के शहरी विकास मंत्री पी. नारायण ने कहा है कि विशाखापत्तनम मेट्रो रेल परियोजना दो चरणों में शुरू होगी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को चार मेट्रो कॉरिडोर के लिए एक विस्तृत योजना प्रस्तुत की है। श्री नारायण ने कहा कि पहले चरण में 46 दशमलव दो-तीन किलोमीटर वाले तीन कॉरिडोर 11 हजार चार सौ 98 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किए जाएंगे जिसमें 42 स्टेशन होंगे। दूसरे चरण में 30 दशमलव छह-सात किलोमीटर की मेट्रो लाइन विकसित की जाएगी जिसमें 12 स्टेशनों होंगे। उन्होंने कहा कि मेट्रो कॉरिडोर के साथ प्रमुख चौराहों पर दो-स्तरीय फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य विशाखापत्तनम में परिवहन को आसान बनाना है।
Site Admin | नवम्बर 13, 2024 6:22 अपराह्न
आंध्र प्रदेश के शहरी विकास मंत्री पी. नारायण ने कहा है कि विशाखापत्तनम मेट्रो रेल परियोजना दो चरणों में शुरू होगी