आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पय्यावुला केशव आज राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 2 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का पूर्ण बजट पेश करेंगे। यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एन.डी.ए. सरकार का पहला पूर्ण बजट है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बजट में कल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि आवंटित किये जाने की संभावना है। इसके अतिरिक्त सुपर सिक्स गारंटी समेत चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों के पूरा होने की संभावना है। राजधानी अमरावती और अन्य प्रमुख बुनियादी परियोजनाओं के लिए भी आवंटन की उम्मीद है। सत्र के दौरान नया भूमि अधिग्रहण निषेध विधेयक 2024 भी पेश किया जाएगा।