मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 9:21 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से भेंट कर राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान एक रिपोर्ट प्रस्तुत की

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा करने के लिए कल नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से भेंट की और उन्‍हें एक रिपोर्ट प्रस्‍तुत की। रिपोर्ट में बाढ़ के कारण छोटे व्यवसायों, मध्यम वर्ग और स्व-रोज़गार पेशेवरों पर पडने वाले गंभीर प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है। श्री केशव ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए ऋण भुगतान स्थगित करने और ब्याज दरें कम करने की मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के विचार से भी श्रीमती सीतारामन को अवगत कराया। श्रीमती सीतारामन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक केंद्रीय दल पहले से ही स्थिति का आकलन कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।