नवम्बर 23, 2024 4:27 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नारा चन्‍द्रबाबू नायडू ने महाराष्‍ट्र में ऐतिहासिक जनादेश प्राप्‍त करने के लिए महायुति गठबंधन को बधाई दी है

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नारा चन्‍द्रबाबू नायडू ने महाराष्‍ट्र में ऐतिहासिक जनादेश प्राप्‍त करने के लिए महायुति गठबंधन को बधाई दी है। एक वक्‍तव्‍य में उन्‍होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति लोगों के अटूट विश्‍वास को  दर्शाती है। श्री नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व, उनके कार्यनीतिक दृष्टिकोण और परिवर्तनकारी नीतियों की सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि ये प्रयास विकसित भारत का मार्ग प्रशस्‍त कर रहे हैं।