आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले के बाद अब लखनऊ के मशहूर मनकामेश्वर मंदिर में भी बाजार से लाए गए प्रसाद पर रोक लगा दी गई है। भक्तों से कहा गया है कि घर में बना प्रसाद या सूखे मेवे ही गर्भ ग्रह में चढ़ाए। यह व्यवस्था आज से लागू हो गई।
मंदिर के विशेष कार्य अधिकारी जगदीश गुप्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने बाहर से लाये गए प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस संबंध में महंत दिव्या गिरी ने आज लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को एक ज्ञापन भी सौंपा।